दक्षिण भारत के 5 बड़े राज्यों- कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल और तमिलनाडु की प्रति व्यक्ति आय 1991 में राष्ट्रीय औसत से कम थी। हालांकि, उदारीकरण की शुरुआत के बाद से इन पांच राज्यों में जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिली है। बहरहाल, ये सभी राज्य प्रति व्यक्ति की आय के लिहाज से सबसे अमीर राज्यों की सूची में नहीं हैं। प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (PMEAC) की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रति व्यक्ति आय के लिहाज से भारत के सबसे 5 अमीर राज्यों में दिल्ली, तेलंगाना, कर्नाटक, हरियाणा और तमिलनाडु शामिल हैं।