जी-20 समिट (G20 Summit) से पहले मनीकंट्रोल के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक्सक्लूसिव इंटरव्यू को देश के टॉप बिजनेस लीडर्स, मार्केट गुरुओं और टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट्स से काफी तारीफ मिल रही है। इंफोसिस (Infosys) और आधार सिस्टम का आइडिया पेश करने वाले नंदन नीलेकणि का कहना है कि इंटरव्यू काफी व्यापक है। वहीं, इंफोसिस के को-फाउंडर और एक्सिलर वेंचर्स (Axilor Ventures) के चेयरमैन कृष गोपालकृष्णन का कहना था कि प्रधानमंत्री इनोवेशन के जरिये इकनॉमी के डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा दे रहे हैं। इससे स्टार्टअप्स को नए प्रॉडक्ट्स बनाने की भी प्रेरणा मिलेगी।
