Punjab Bandh LIVE updates: मणिपुर में जारी जातीय हिंसा के विरोध में पंजाब में दलित और ईसाई समुदायों ने संयुक्त रूप से आज (9 अगस्त) राज्यव्यापी बंद या हड़ताल का आह्वान किया है। विभिन्न संगठनों ने पंजाब के स्कूल-कॉलेज, बाजार और औद्योगिक संस्थानों को बंद रखने की अपील की है। जानकारी के मुताबिक, विभिन्न प्राइवेट स्कूलों ने भी बंद का समर्थन किया है। दलित और ईसाई समुदायों ने मंगलवार को जालंधर में एक प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से मणिपुर में हुई हिंसा के खिलाफ 9 अगस्त यानी आज के लिए पंजाब बंद का ऐलान किया। पंजाब में आज सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक स्कूल, बाजार और अन्य संस्थान बंद रखने का ऐलान मोर्चा के अध्यक्ष द्वारा किया गया है।