QR Code: अब आप अगर मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन तरीके दवाइयां (Medicine) खरीद रहे हैं तो यह असली है या नकली, इसकी पहचान करना बेहद आसान हो जाएगा। सरकार ने दवाओं को बनाने में इस्तेमाल होने वाले एक्टिव फार्मास्यूटिकल इंग्रीडिएंट्स (Active Pharmaceutical Ingredient-APIs) पर क्यूआर कोड (QR Code) लगाना अनिवार्य कर दिया था। इसके तहत ड्रग प्राइसिंग अथॉरिटी (Drug Pricing Authority – DPA -दवा नियामक प्राधिकरण) 300 दवाइयों पर QR कोड लगाने की तैयारी कर ली है।