कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बुधवार की सुबह अचानक हरियाणा के झज्जर जिले में एक अखाड़े का दौरा किया। इस दौरान वह बजरंग पुनिया समेत पहलवानों के एक समूह से मुलाकात की। राहुल गांधी की पहलवानों से मुलाकात भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) को लेकर जारी विवाद की पृष्ठभूमि में हुई है। भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवान लगातार एक्शन लेने की मांग कर रही हैं। अखाड़े में राहुल कुश्ती करते भी दिखाई दिए।