Get App

लंबी चलेगी शेयर बाजार की तेजी? सेंसेक्स इस महीने 4,000 अंक उछला, विदेशी निवेशक भी लौटे

Share Markets: दिवाली के महीने में शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। विदेशी निवेशकों (FIIs) की वापसी और त्योहारी जोश के बीच सेंसेक्स अक्टूबर में अब तक 4,159 अंक यानी करीब 5% तक बढ़ चुका है। वहीं निफ्टी अब अपने ऑलटाइम हाई रिकॉर्ड से सिर्फ 410 अंक दूर रह गया है

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड Oct 22, 2025 पर 4:25 PM
लंबी चलेगी शेयर बाजार की तेजी? सेंसेक्स इस महीने 4,000 अंक उछला, विदेशी निवेशक भी लौटे
Share Markets: शेयर बाजार की हालियो तेजी के पीछे विदेशी निवेशकों की वापसी को बड़ा कारण माना जा रहा है।

Share Markets: दिवाली के महीने में शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। विदेशी निवेशकों (FIIs) की वापसी और त्योहारी जोश के बीच सेंसेक्स अक्टूबर में अब तक 4,159 अंक यानी करीब 5% तक बढ़ चुका है। वहीं निफ्टी अब अपने ऑलटाइम हाई रिकॉर्ड से सिर्फ 410 अंक दूर रह गया है।

शेयर बाजार की इस तेजी के पीछे विदेशी निवेशकों की वापसी को बड़ा कारण माना जा रहा है। पिछले तीन महीनों में लगातार बिकवाली करने के बाद अक्टूबर में विदेशी निवेशक लौटते दिख रहे हैं। इस महीने अब तक उन्होंने भारतीय शेयर बाजारों में ₹7,300 करोड़ का शुद्ध निवेश किया है। इसके चलते सेंसेक्स अब अपने 85,978 अंक के ऑलटाइम हाई से केवल 1,552 अंक नीचे है।

क्या यह तेजी नए बुल मार्केट की शुरुआत है?

शेयर बाजार पिछले 5 दिनों से लगातार हरे निशान में बंद हुआ है। हालांकि एक्सपर्ट्स का कहना है कि अभी यह देखा जाना बाकी है कि यह दिवाली रैली स्थायी ट्रेंड बनती है या सिर्फ फेस्टिव सीजन के चलते आया उछाल है। इस महीने की तेजी में सबसे ज्यादा योगदान हैवीवेट शेयरों का रहा। निफ्टी बैंक इंडेक्स अक्टूबर में 6% ऊपर गया, जबकि मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स ने अपेक्षाकृत कम 3 से 4% का रिटर्न दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें