Rain Updates: दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (Delhi NCR) में शामिल गुरुग्राम (Gurugram) और नोएडा (Noida) शहर के सभी स्कूल मूसलाधार बारिश (Heavy Rains) के मद्देनजर सोमवार को बंद रहेंगे। अधिकारियों ने ये जानकारी दी। साथ ही उत्तर भारत में भारी बारिश जारी रहेगी और राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को पिछले 40 सालों में एक दिन में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की जाएगी। एक्टिव मानसून ट्रफ और पश्चिमी विक्षोभ के संयुक्त प्रभाव से आने वाले हफ्ते में और ज्यादा बारिश होगी, हालांकि कहीं तेज कहीं हल्की होगी। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अपने शाम के बुलेटिन में कहा कि एक कम दबाव का क्षेत्र दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और उसके आसपास भी बना हुआ है।