Get App

Rain Updates: दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में सोमवार को बंद रहेंगे सभी स्कूल, उत्तर में जारी रहेगी भारी बारिश, पढ़ें कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

Rain Updates: हिमाचल प्रदेश में स्थिति खराब हो गई है, क्योंकि पिछले 36 घंटों में पहाड़ी राज्य में 14 बड़े भूस्खलन और 13 अचानक बाढ़ की जानकारी मिली है। 700 से ज्यादा सड़कें बंद हो गई हैं। हिमाचल प्रदेश में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है और सरकार ने लोगों को सतर्क रहने को कहा है। उत्तराखंड में, ऋषिकेश-बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर गूलर के पास भूस्खलन के बीच उनकी जीप नदी में गिरने से तीन तीर्थयात्री गंगा में डूब गए।

Shubham Sharmaअपडेटेड Jul 09, 2023 पर 10:51 PM
Rain Updates: दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में सोमवार को बंद रहेंगे सभी स्कूल, उत्तर में जारी रहेगी भारी बारिश, पढ़ें कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
Rain Updates: दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में सोमवार को बंद रहेंगे सभी स्कूल (FILE PHOTO)

Rain Updates: दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (Delhi NCR) में शामिल गुरुग्राम (Gurugram) और नोएडा (Noida) शहर के सभी स्कूल मूसलाधार बारिश (Heavy Rains) के मद्देनजर सोमवार को बंद रहेंगे। अधिकारियों ने ये जानकारी दी। साथ ही उत्तर भारत में भारी बारिश जारी रहेगी और राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को पिछले 40 सालों में एक दिन में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की जाएगी। एक्टिव मानसून ट्रफ और पश्चिमी विक्षोभ के संयुक्त प्रभाव से आने वाले हफ्ते में और ज्यादा बारिश होगी, हालांकि कहीं तेज कहीं हल्की होगी। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अपने शाम के बुलेटिन में कहा कि एक कम दबाव का क्षेत्र दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और उसके आसपास भी बना हुआ है।

राष्ट्रीय राजधानी समेत उत्तर और उत्तर-पश्चिमी भारत के ज्यादातर हिस्सों में शनिवार से मूसलाधार बारिश हो रही है, जिसके चलते जलभराव, अचानक बाढ़ आने, मकानों के ढहने की घटनाएं हुई हैं और इनमें लोगों की मौत हुई है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि शहर के स्कूलों के प्रिंसिपल को नोटिस भेजकर कहा गया है कि सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल विद्यार्थियों के लिए सोमवार को बंद रहेंगे। लेकिन शिक्षकों को पहले की तरह स्कूल आने का निर्देश दिया गया है।

शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी एक सर्कुलर में कहा गया है, "शुक्रवार से जारी मूसलाधार बारिश और भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की तरफ से जारी ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए निर्देश दिया गया है कि सभी सरकारी और निजी स्कूल 10 जुलाई (सोमवार) को विद्यार्थियों के लिए बंद रहेंगे। विद्यार्थियों को छुट्टी के बारे में पहले से ही सूचित किया जाना चाहिए, ताकि वे बाहर ना निकलें।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें