Ram Mandir Ayodhya: अयोध्या (Ayodhya) स्थित राम मंदिर (Ram Mandir) में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर में 20 जनवरी को 'गाथा श्रीराम मंदिर की' के माध्यम से श्रीराम मंदिर के 500 सालों के इतिहास पर एक संगीतमय प्रस्तुति दी जाएगी। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पुलिस परेड मैदान में 20 जनवरी को शाम छह बजे संगीतमय प्रस्तुति के जरिए 'गाथा राम मंदिर की' का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल शामिल होंगे।