अयोध्या में श्री राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) के कपाट मंगलवार को आम जनता के लिए खुल गए। एक दिन पहले 22 जनवरी को इस नवनिर्मित भव्य मंदिर (Ram Janmabhoomi Path) में रामलला के नवीन विग्रह की 'प्राण-प्रतिष्ठा' की गई। स्थानीय और अन्य राज्य के लोगों समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु सोमवार देर रात को ही मंदिर परिसर की ओर जाने वाले राम पथ पर मुख्य द्वार के पास एकत्रित हो गए। प्राण प्रतिष्ठा के लिए फूलों से सजाए द्वार के समीप बड़ी संख्या में लोगों के एकत्रित होने पर पुलिस ने श्रद्धालुओं को बताया कि मंदिर मंगलवार से खुलेगा। अधिकारियों ने बताया कि सुबह की पूजा-अर्चना के बाद मंदिर के द्वार खोलने का समय सुबह 7 बजे था, लेकिन तड़के 3 बजे से ही भारी भीड़ जमा हो चुकी थी।