Ram Mandir Ayodhya: अयोध्या (Ayodhya) में भव्य राम मंदिर (Ram Mandir) अब आम भक्तों के लिए भी खोल दिया गया है। जैसा कि उम्मीद जताई जा रही थी, पहले ही दिन श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ रामलला के दर्शन करने पहुंची। आलम ये था प्राण प्रतिष्ठा से अगले दिन यानि मंगलवार सुबह 3 बजे से ही भक्तों लंबी कतार लग गई और सुबह 6 बजे तक, मंदिर की ओर जाने वाला राम जन्मभूमि पथ तीर्थयात्रियों से भरा हुआ था। ये सब देख तकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास (Satyendra Das) ने बहुत खुशी जताई।
