अयोध्या में राम मंदिर के पुजारियों के लिए नया ड्रेस कोड लागू हो गया है, जिसके बाद अब पुजारी नई पोशाक में नजर आएंगे। मंदिर का मैनेजमेंट देखने वाले श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने पारंपरिक भगवा वस्त्र की जगह पुजारियों के लिए चमकीले पीले रंग का साफा (टोपी), चबंदी (कुर्ता) और धोती को चुना है। इसके अलावा, ट्रस्ट ने पुजारियों को गर्भगृह के अंदर स्मार्टफोन ले जाने से भी रोक दिया है और पुजारियों के लिए कुछ नई गाइडलाइंस भी बनाई हैं।