Ayodhya Ram Mandir Inauguration: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भव्य राम मंदिर का उद्घाटन हो चुका है। भारत सहित पूरी दुनिया राममय हो चुकी है। लेकिन अयोध्या से लगभग 25 किलोमीटर दूर धन्नीपुर गांव में मस्जिद बनाने के लिए मुस्लिम समुदाय को मिले पांच एकड़ जमीन पर एक अजीब सा सन्नाटा छाया हुआ है। यह वही जमीन है, जिसे श्रीराम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद विवाद (Babri Mosque) पर अपना फैसला सुनाने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने 1992 में धवस्त बाबरी मस्जिद के स्थान पर मस्जिद बनाने के लिए यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को आवंटित की थी।
