Get App

राम मंदिर का उद्घाटन तो हो गया, लेकिन कहां तक पहुंचा अयोध्या में मस्जिद निर्माण का काम?

Ayodhya Ram Mandir Inauguration:एक वरिष्ठ अधिकारी ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि इंडो-इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन इस साल मई से अयोध्या में एक भव्य मस्जिद का निर्माण शुरू करेगा। इसे पूरा होने में तीन-चार साल लगने की संभावना है। यह जानकारी राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के बाद सोमवार को सामने आई है

Akhileshअपडेटेड Jan 22, 2024 पर 4:47 PM
राम मंदिर का उद्घाटन तो हो गया, लेकिन कहां तक पहुंचा अयोध्या में मस्जिद निर्माण का काम?
Ram Mandir Inauguration: राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा के लिए लाखों श्रद्धालु अयोध्या में एकत्रित हुए हैं

Ayodhya Ram Mandir Inauguration: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भव्य राम मंदिर का उद्घाटन हो चुका है। भारत सहित पूरी दुनिया राममय हो चुकी है। लेकिन अयोध्या से लगभग 25 किलोमीटर दूर धन्नीपुर गांव में मस्जिद बनाने के लिए मुस्लिम समुदाय को मिले पांच एकड़ जमीन पर एक अजीब सा सन्नाटा छाया हुआ है। यह वही जमीन है, जिसे श्रीराम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद विवाद (Babri Mosque) पर अपना फैसला सुनाने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने 1992 में धवस्त बाबरी मस्जिद के स्थान पर मस्जिद बनाने के लिए यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को आवंटित की थी।

शीर्ष अदालत के ऐतिहासिक फैसले के 5 साल बाद आज यानी 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा के लिए लाखों श्रद्धालु अयोध्या में एकत्रित हो गए हैं। वहीं, मुस्लिम समुदाय का प्रस्तावित मस्जिद का निर्माण अभी तक शुरू भी नहीं हुआ है। अब तक सिर्फ मस्जिद की नींव रखी गई है।

सामने आया बड़ा अपडेट

एक वरिष्ठ अधिकारी ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि इंडो-इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन इस साल मई से अयोध्या में एक भव्य मस्जिद का निर्माण शुरू करेगा। इसे पूरा होने में तीन-चार साल लगने की संभावना है। यह जानकारी राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के बाद सोमवार को सामने आई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें