Ram Mandir Pran Pratistha Time: 1800 करोड़ रुपये की लागत से उत्तर प्रदेश के अयोध्या में तैयार हो रहे श्रीराम जन्मभूमि मंदिर (Shri Ram Temple) का सोमवार 22 जनवरी को उद्घाटन हो गया। एक भव्य समारोह के तहत मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Ram Lalla Consecration Ceremony) की गई। इस मौके पर 55 देशों के 100 से अधिक गणमान्य व्यक्ति, मशहूर हस्तियों के साथ करीब 8000 भक्त इस ऐतिहासिक अवसर का गवाह बनने के लिए अयोध्या में मौजूद थे।
