केंद्र सरकार देश के 80 करोड़ से अधिक गरीबों को हर महीने अनाज उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) चला रही है। योजना के अनुसार राशन कार्ड धारकों को परिवार के सदस्यों की संख्या के अनुसार तय राशन मिलता है। राशन कार्ड का इस्तेमाल न सिर्फ राशन लेने के लिए होता है, बल्कि राशन कार्ड एक पहचान पत्र के रूप में भी काम करता है। राशन कार्ड का इस्तेमाल बैंक खाता खोलने से लेकर सरकारी योजनाओं और निजी योजनाओं तक में पहचान के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर आपके घर में कोई नया सदस्य है और उसका नाम राशन कार्ड अपडेट कराना है या जोड़ना है तो ये प्रोसेस बहुत ही आसान है। राशन कार्ड में नाम जोड़ने का काम ऑफलाइन और ऑनलाइन तरीके से किया जा सकता है।