भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बुधवार को कहा कि उसने गलत तरीके से लोन देने के कारण पांच नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों (NBFC) के सर्टिफिकेट ऑफ रजिस्ट्रेशन (CoR) को रद्द कर दिया है। ये NBFC हैं- यूएमबी सिक्योरिटीज लिमिटेड, अनाश्री फिनवेस्ट लिमिटेड, चड्ढा फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड (जिसे अब चड्ढा फाइनेंस लिमिटेड के नाम से जाना जाता है), एलेक्सी ट्रैकॉन प्राइवेट लिमिटेड और झुरिया फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड।