RBI Policy : बतौर RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा की पहली पॉलिसी जारी हो गई है। RBI पॉलिसी जारी करते हुए गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा कि भारतीय इकोनॉमी की स्थिति बेहतर है। औसत महंगाई दर लक्ष्य के मुताबिक रही है। अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए काम करते रहेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों के डिमांड में बढ़ोतरी कायम है। वित्त वर्ष 2026 के लिए GDP ग्रोथ अनुमान 6.7 फीसदी रखा गया है। वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही के लिए रियल GDP ग्रोथ अनुमान 6.5 फीसदी रखी गई है। वहीं, वित्त वर्ष 2026 की चौथी तिमाही में रियल GDP ग्रोथ अनुमान 6.5 फीसदी है। वित्त वर्ष 2025 के लिए रिटेल महंगाई दर अनुमान 4.8 फीसदी है। वहीं, वित्त वर्ष 2026 के लिए रिटेल महंगाई दर अनुमान 4.2 फीसदी है।