RBI Monetary Policy Committee Meeting: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की फरवरी महीने की मीटिंग बुधवार, 5 फरवरी से शुरू हो गई। इस बार की MPC मीटिंग रिजर्व बैंक के नए गवर्नर संजय मल्होत्रा की अध्यक्षता में हो रही है। प्रमुख ब्याज दर रेपो रेट पर फैसला शुक्रवार, 7 फरवरी को सामने आएगा। उम्मीद है कि इस बार MPC रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की कटौती कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो यह बजट में खपत को बढ़ावा देने के लिए उठाए गए कदमों को मजबूती देगा।