Get App

RBI ने अधिकारियों को मीडिया से बातचीत नहीं करने का दिया आदेश, जानें वजह

अपने एक इंटर्नल सर्कुलर में RBI ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे पॉलिसी मैटर पर किसी भी परिस्थिति में मीडिया से बातचीत नहीं करेंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 07, 2021 पर 5:34 PM
RBI ने अधिकारियों को मीडिया से बातचीत नहीं करने का दिया आदेश, जानें वजह

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अपने अधिकारियों को मीडिया से बातचीत नहीं करने का दिया आदेश दिया है। अपने एक इंटर्नल सर्कुलर में RBI ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे पॉलिसी मैटर पर किसी भी परिस्थिति में मीडिया से बातचीत नहीं करेंगे। यह आदेश RBI ने ऑफिशियल और अन-ऑफिशियल मीटिंग अटैंड करने वाले सभी अधिकारियों को दिया है। RBI ने यह कदम सूचनाओं के लीक को रोकने के साथ गलत और भ्रामक सूचनाओं पर पाबंदी लगाने के लिए दिया है। Moneycontol ने इस सर्कुलर का रिव्यू किया है।

2 फरवरी को जारी इस इंटर्नल सर्कुलर के मुताबिक, RBI ने अपने अधिकारियों को सुझाव दिया है कि वे रिजर्व बैंक की नीतियों पर कामय रहें और किसी भी सूरत में मीडिया से बात नहीं करें। इसमें कहा गया है कि मीटिंग अटैंड करने वाले अधिकारियों को उनके एचओडी और रिजनल डायरेक्टर्स किसी भी मुद्दे पर RBI का ऑफिशियल पोजीशन से अवगत कराएंगे। यह पहली बार है जब RBI ने अपने अधिकारियों को मीडिया से बातचीत करने से रोकने के लिए फॉर्मल सर्कुलर जारी किया है।

इसलिए उठाया यह कदम

सूत्रों ने बताया कि RBI ने यह कदम कंफ्यूजिंग रिपोर्ट्स से बचने के लिए उठाया है। दरअसल, RBI के अधिकारी कई तरह की मीटिंग अटैंड करते हैं और फिर प्रेस के सामने बयान देते हैं। उनके बयान को RBI का ऑफिशियल बयान समझा जाने लगता है और फिर RBI को सफाई देनी पड़ती है। इस स्थिति से बचने के लिए RBI ने यह आदेश दिया है। इस सर्कुलर में उस मीडिया रिपोर्ट का हवाला दिया गया है जिसमें कहा गया था कि 5,10 और 100 रुपये के पुराने नोट बंद हो रहे हैं। इस पर RBI को सफाई देनी पड़ी थी।

पुराने नोटों को वापस लेने की खबरों का खंडन

आपको बता दें, पहले ये खबरें आई थी कि 5, 10 और 100 रुपये री पुरानी सीरीज वाले नोट बंद हो रहे हैं, लेकिन  RBI ने पुराने नोटों को वापस लेने की खबरों का खंडन किया। RBI ने एक ट्वीट में कहा, मीडिया के कुछ वर्ग में खबरें चल रही हैं कि निकट भविष्य में 100 रुपये, 10 रुपये और 5 रुपये के नोटों की पुरानी सीरीज को बंद कर दिया जाएगा। यह स्पष्ट किया जाता है कि ये खबरें गलत हैं। इस तरह की खबरों के प्रसार को रोकने के लिए RBI ने यह आदेश दिया है।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें