Republic Day 2024: गणतंत्र दिवस को देखते हुए पूरी दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा को लेकर सख्ती की जा रही है। वहीं गणतंत्र दिवस परेड और बुलंदशहर में प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम की वजह से यमुना एक्सप्रेसवे और नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway and Noida-Greater Noida Expressway) पर ट्रैफिक पुलिस ने भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। 25 जनवरी को सुबह 7 बजे से 26 जनवरी की परेड खत्म होने तक रोक लागू जारी रहेगी। इस मामले में ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर दी है। जारी की गई एडवाइजरी में बदलाव किया गया है।