Get App

Sambhal Temple: यूपी के संभल में 46 साल बाद प्राचीन शिव मंदिर में पूजा शुरू, 1978 में सांप्रदायिक दंगों के बाद हो गया था बंद

Sambhal Temple: उत्तर प्रदेश के संभल में हाल ही में खोले गए प्राचीन भस्म शंकर मंदिर में रविवार (15 दिसंबर) सुबह 46 साल बाद आरती की गई। संभल जिले के अधिकारियों को शनिवार को क्षेत्र में अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान अचानक यह मंदिर मिला, जिसमें भगवान शिव और हनुमान विराजमान हैं

Akhileshअपडेटेड Dec 15, 2024 पर 2:34 PM
Sambhal Temple: यूपी के संभल में 46 साल बाद प्राचीन शिव मंदिर में पूजा शुरू, 1978 में सांप्रदायिक दंगों के बाद हो गया था बंद
Sambhal Temple: संभल में दशकों बाद शिव मंदिर फिर से खोल दिया गया है। श्रद्धालुओं ने रविवार को पूजा-अर्चना की

Sambhal Temple: उत्तर प्रदेश के संभल में हाल ही में खोले गए प्राचीन शिव शंकर मंदिर में रविवार (15 दिसंबर) सुबह 46 साल बाद पूजा-अर्चना और आरती की गई। संभल जिले के अधिकारियों को क्षेत्र में अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान शनिवार को अचानक यह मंदिर मिला, जिसमें भगवान शिव और हनुमान जी विराजमान हैं। रविवार को भगवान शिव के प्राचीन मंदिर में लोगों की लंबी कतार देखी गई। रविवार सुबह से मंदिर घंटियों और श्लोकों से गूंज रहा है। स्थानीय लोग प्रशासन की इस पहल की सराहना कर रहे हैं। यह मंदिर संभल जिले के नखासा थाना क्षेत्र के मोहल्ला खग्गू सराय इलाके में स्थित है।

संभल जिला प्रशासन ने शनिवार को नखासा पुलिस थाने के अंतर्गत खग्गू सराय इलाके में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान के तहत 46 साल से बंद बताये जा रहे भस्म शंकर मंदिर को खोला। इसमें हनुमान जी की एक मूर्ति और एक शिवलिंग था। स्थानीय लोगों का दावा है कि 1978 में सांप्रदायिक दंगों के बाद हिंदू समुदाय के सदस्यों के यहां से पलायन करने के बाद से ही यह मंदिर बंद था।

उप जिलाधिकारी वंदना मिश्रा ने बताया कि स्थानीय निवासियों ने पुष्टि की है कि यह मंदिर 1978 से बंद था। उन्होंने बताया कि मंदिर के पास एक कुआं भी है और अधिकारी उसके जीर्णोद्धार की योजना बना रहे हैं। स्थानीय निवासियों ने मंदिर से जुड़ी अपनी यादें साझा कीं।

1978 में हो गया था बंद

सब समाचार

+ और भी पढ़ें