Sambhal Shahi Jama Masjid : उत्तर प्रदेश के संभल में स्थित शाही जामा मस्जिद का पिछले साल नंवबर में कोर्ट के आदेश पर सर्वे हुआ था. इस सर्वे के बाद अब टीम ने अपनी रिपोर्ट, कोर्ट को सौंप दी है. जानकारी के मुताबिक सर्वे टीम ने एक हजार से ज्यादा तस्वीरें कोर्ट को दी हैं. ऐसी जानकारी भी सामने आई है कि इन तस्वीरों में कई जगहों पर शाही जामा मस्जिद में मंदिर होने के सबूत मिले हैं. बता दें कि सर्वे में मस्जिद परिसर के अंदर, कमल के फूल, घंटी की आकृति, शेषनाग की आकृति और वट वृक्ष मिलने का दावा किया गया है.