Same-Sex Marriage: सुप्रीम कोर्ट समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने से इनकार करने को चुनौती देने वाली समीक्षा याचिका पर 10 जुलाई को सुनवाई करेगा। इस मामले की सुनवाई CJI डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली पांच जजों की बेंच करेगी, जिसमें जस्टिस संजीव खन्ना, हिमा कोहली, नागरत्ना और पीएस नरसिम्हा शामिल हैं। समलैंगिक विवाह पर फैसला सुनाने वाले पांच जजों में से दो (रवींद्र भट और एसके कौल) 2023 में रिटायर हो गए। पिछले साल अक्टूबर में सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की बेंच ने भारत में समलैंगिक विवाह को वैध बनाने के खिलाफ फैसला सुनाया था।