Services PMI : मार्च 2024 में भारत की सर्विसेज पीएमआई बढ़कर 61.2 हो गई है जो 13.5 सालों की सबसे मजबूत ग्रोथ रेट में से एक है। इस उछाल का श्रेय मुख्य रूप से बेहतर मांग स्थितियों, कार्यक्षमता में बढ़त और बिक्री में जोरदर बढ़त को जाता है। 4 अप्रैल को जारी आंकड़ों के मुताबिक मार्च में भारत के सर्विस सेक्टर की गतिविधि में विस्तार जारी रहा। इस सेक्टर का एचएसबीसी परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) 61.2 पर आ गया। फरवरी के 60.6 से बढ़कर मार्च में 61.2 पर पहुंचने के साथ ही सीजनली एडजस्टेड एचएसबीसी इंडिया सर्विसेज बिजनेस एक्टिविटी इंडेक्स साढ़े तेलह सालों में देखी गई सबसे मजबूत विकास दरों में से एक रही है।
