Get App

Sidhu Moose Wala Last Rites: टकटकी लगाकर बेटे के शव को निहारते रहे मां-बाप, आंसुओं से दी अंतिम विदाई, संस्कार में उमड़ा जनसैलाब

काफी देर तक सिद्धू मूसे वाला (Sidhu Moose wala) की मां शीशे के ताबूत में हमेशा के लिए सोए अपने बेटे को बस निहारती रहीं, जबकि दूसरी ओर खड़े उनके पिता की आंखों से आंसुओं का सैलाब थमने का नाम नहीं ले रहा था

MoneyControl Newsअपडेटेड May 31, 2022 पर 4:48 PM
Sidhu Moose Wala Last Rites: टकटकी लगाकर बेटे के शव को निहारते रहे मां-बाप, आंसुओं से दी अंतिम विदाई, संस्कार में उमड़ा जनसैलाब
मनसा जिले के मूसा गांव में लोकप्रिय पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला पंच तत्व में विलीन हो गए हैं

Sidhu Moose Wala last rites: मनसा (Mansa) जिले के मूसा (Moosa) गांव में लोकप्रिय पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसे वाला (Sidhu Moose Wala) पंच तत्व में विलीन हो गए हैं। मूसे वाला के अंतिम संस्कार के लिए हजारों लोग जमा हुए। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पंजाबी गायक का अंतिम संस्कार किया गया।

इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। ये वीडियो उस समय का है, जब सिद्धू मूसे वाला का पार्थिव शरीर उनके घर पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था। मूसे वाला के घर के बाहर उनके अंतिम दर्शन के लिए भारी जनसैलाब उमड़ा था।

ये वो लम्हा था, जब एक माता-पिता अपने 28 साल के बेटे का मृत शरीर अपनी आंखों से देखने को मजबूर थे। इस वीडियो में दिखाया गया कि मूसे वाला के पार्थिव शरीर को जब उनके घर पर रखा गया, तो उनके माता-पिता टकटकी लगाकर अपने जवान बेटे के शव को निहारते रहे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें