Aman Sehrawat Promotion: पेरिस ओलिंपिक में मेडल जीतकर देश को गौरवान्वित करने वाले पहलवान अमन सहरावत का भारतीय रेलवे में प्रमोशन हो गया है। उत्तर रेलवे ने बुधवार (14 अगस्त) को अमन सहरावत का प्रमोशन कर अब उन्हें ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (OSD) बना दिया है। बता दें कि सहरावत ने 57 किग्रा फ्रीस्टाइल कैटेगरी में कांस्य पदक जीता है। इसके साथ ही वह 21 साल की उम्र में भारत के सबसे कम उम्र के ओलिंपिक मेडल विजेता बन गए। उनके प्रयास ने भारत को पेरिस ओलिंपिक में अपना छठा पदक जीतने में मदद की।