BAN vs NZ Pitch Report: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का रोमांच जारी है, टूर्नामेंट में एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का छठा मुकाबला 24 फरवरी को बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। यह मैच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में होगा। न्यूजीलैंड ने अपने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 60 रनों से हराया था और अब उनकी नजर एक और जीत पर होगी। वहीं बांग्लादेश के लिए यह मैच करो या मरो जैसा होगा, जहां उसे टूर्नामेंट में बने रहने के लिए हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।