Market overview : आज हमारे बाजारों के लिए विदेशी संकेत ठीक-ठाक हैं लेकिन गिफ्ट निफ्टी फ्लैट कारोबार कर रहा है। गिफ्ट निफ्टी में मामूली गिरावट है, लेकिन FIIs की कैश और वायदा में बिकवाली कम हुई है। इधर एशियाई बाजार मिलेजुले दिख रहे हैं। जापान का बाजार निक्केई करीब 1.5 फीसदी ऊपर है। इस बीच शटडाउन के बाद भी अमेरिकी बाजारों में गिरावट नहीं हुई है शुक्रवार को अमेरिकी बाजारा मामूली तेजी के साथ बंद हुए थे। करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।