Jasprit Bumrah: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पिछले काफी समय से चोट की वजह से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी वह टीम का हिस्सा नहीं थे। वहीं अब खबर आ रही है कि बुमराह आईपीएल 2025 के शुरुआती मैचों से बाहर हो सकते हैं। बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट के दौरान चोट लगी थी। फिलहाल वे बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में अपनी पर काम कर रहे हैं।