Vinesh Phogat Case Hearing: भारत के सबसे प्रसिद्ध वकीलों में से एक और पूर्व सॉलिसिटर जनरल हरीश साल्वे पेरिस ओलिंपिक से पहलवान विनेश फोगाट को अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ आज यानी शुक्रवार (9 अगस्त) को कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) में एक महत्वपूर्ण सुनवाई में इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (IOA) का प्रतिनिधित्व करेंगे। पेरिस ओलिंपिक में भारत की स्टार महिला पहलवान विनेश फोगाट को अयोग्य करार दिए जाने के खिलाफ याचिका पर शुक्रवार दोपहर में सुनवाई होगी। मामले की सुनवाई शुक्रवार दोपहर 12.30 बजे से शुरू होने की उम्मीद है।