Get App

IND vs NZ: सेमीफाइनल से पहले भारतीय टीम में होगा बदलाव! जानें न्यूजीलैंड के खिलाफ किन खिलाड़ियों के साथ उतरेंगे रोहित शर्मा

IND vs NZ: रविवार को दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला खेला जाएगा। जो भी टीम यह मैच जीतेगी वह अपने ग्रुप में पहले स्थान पर पहुंच जाएगी। सेमीफाइनल से पहले दोनों टीमों की प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव हो सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 02, 2025 पर 7:54 AM
IND vs NZ: सेमीफाइनल से पहले भारतीय टीम में होगा बदलाव! जानें न्यूजीलैंड के खिलाफ किन खिलाड़ियों के साथ उतरेंगे रोहित शर्मा
IND vs NZ: रविवार को भारत और न्यूजीलैंड अपने आखिरी लीग मुकाबला खेलने उतरेंगी

India vs New Zealand, Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की चार सेमीफाइनलिस्ट टीम तय हो चुकी है। भारत, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया के बाद साउथ अफ्रीका ने टॉप-4 में जगह बनाई है। ग्रुप-बी में खेले गए आखिरी ग्रुप मैच में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया। वहीं अब सबकी निगाहें ग्रुप-ए की आखिरी मैच पर है। रविवार को भारत और न्यूजीलैंड अपने आखिरी मुकाबला खेलने उतरेंगी। हांलाकि दोनों टीमों ने पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना ली हैं पर ये मुकाबला ग्रुप में टॉप पर रहने के लिए काफी अहम है। आइए मैच से पहले जानते हैं कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और कैसा रहेगा दुबई का मौसम।

टॉप पर रहने की लड़ाई

बता दें कि दुबई में रविवार को होने वाला मुकाबला भारतीय टीम या न्यूजीलैंड में से जो भी जीतेगा, वह अपने ग्रुप में शीर्ष पर आ जाएगा। सेमीफाइनल से पहले होने वाले दोनों टीमों की प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं। इसके पीछे की वजह है कि वह अपने कुछ खिलाड़ियों को सेमीफाइनल से पहले रेस्ट दे सकते हैं। वहीं आपको इस बड़े मुकाबले से पहले एक बार दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं।

दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

सब समाचार

+ और भी पढ़ें