India vs New Zealand, Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की चार सेमीफाइनलिस्ट टीम तय हो चुकी है। भारत, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया के बाद साउथ अफ्रीका ने टॉप-4 में जगह बनाई है। ग्रुप-बी में खेले गए आखिरी ग्रुप मैच में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया। वहीं अब सबकी निगाहें ग्रुप-ए की आखिरी मैच पर है। रविवार को भारत और न्यूजीलैंड अपने आखिरी मुकाबला खेलने उतरेंगी। हांलाकि दोनों टीमों ने पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना ली हैं पर ये मुकाबला ग्रुप में टॉप पर रहने के लिए काफी अहम है। आइए मैच से पहले जानते हैं कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और कैसा रहेगा दुबई का मौसम।