Market consolidation : एक्सचेंज द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) 2,832 करोड़ रुपये के नेट सेलर रहे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (DIIs)3,846 करोड़ रुपये के शुद्ध खरीदार रहे। कल के कारोबारी सत्र में DIIs ने 40,257 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 36,411 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि FIIs ने 17,421 करोड़ रुपये खरीदे और 20,253 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।