Get App

FIIs ने की 2832 करोड़ रुपए की बिकवाली, ओवरसोल्ड पोजीशन के चलते निफ्टी में कंसोलीडेशन की उम्मीद

Market trend: 29 सितंबर को FIIs ने 2832 करोड़ रुपये की नेट सेलिंग की है। इसी दिन DIIs ने 3846 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी की है। कल के कारोबारी सत्र में DIIs ने 40,257 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 36,411 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि FIIs ने 17,421 करोड़ रुपये खरीदे और 20,253 करोड़ रुपये के शेयर बेचे

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Sep 30, 2025 पर 8:24 AM
FIIs ने की 2832 करोड़ रुपए की बिकवाली, ओवरसोल्ड पोजीशन के चलते निफ्टी में कंसोलीडेशन की उम्मीद
बाज़ार ने कल इस हफ़्ते भारी वोलैटिलिटी के साथ शुरुआत की और सपाट बंद हुआ। एक सपाट शुरुआत के बाद, निफ्टी दोनों तरफ़ तेज़ी से ऊपर-नीचे होता रहा और अंततः 24,634.90 पर बंद हुआ

Market consolidation : एक्सचेंज द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) 2,832 करोड़ रुपये के नेट सेलर रहे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (DIIs)3,846 करोड़ रुपये के शुद्ध खरीदार रहे। कल के कारोबारी सत्र में DIIs ने 40,257 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 36,411 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि FIIs ने 17,421 करोड़ रुपये खरीदे और 20,253 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

इस साल अब तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो साल 2025 तक अब तक FIIs ने 2.37 लाख करोड़ रुपये के शेयर बेचें है। जबकि DIIs ने 5.70 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया है।

कल कैसा रहा बाजाार

29 सितंबर को कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 61.52 अंक या 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 80,364.94 पर और निफ्टी 19.80 अंक या 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 24,634.90 पर बंद हुआ। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी बढ़ा, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स में मामूली गिरावट देखने को मिली है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें