ICC men's Cricketer of the Year : भारत की शान और क्रिकेट के मैदान में बल्लेबाजों के लिए बुरा सपने की तरह आने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इतिहास रच दिया है। भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है। इसी के साथ ही जसप्रीत बुमराह, 'सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी' पाने वाले भारत के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं। बुमराह को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के साल के सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर चुना गया।
