Get App

Mohammed Shami : मोहम्मद शमी के रोजा विवाद में कूद पड़े जावेद अख्तर, सुना दी खरी-खरी

Champions Trophy Final : बता दें कि मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच के दौरान एनर्जी ड्रिंक पीते नजर आए थे और उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल है। शमी की इस तस्वीर पर इस लिए विवाद हो रहा है क्योंकि इस समय मुस्लिम समुदाय का पवित्र महीना रमजान चल रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 07, 2025 पर 10:03 PM
Mohammed Shami : मोहम्मद शमी के रोजा विवाद में कूद पड़े जावेद अख्तर, सुना दी खरी-खरी
चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले मोहम्मद शमी धर्मगुरुओं के निशाने पर आ गाए हैं।

Champions Trophy Final : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल का महामुकाबला 9 मार्च को दुबई के मैदान पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। लेकिन इस बड़े मुकाबले से पहले भारत में बवाल मच गया है। दरअसल रमजान के महीने में रोजा न रखने के कारण पेस बॉलर मोहम्मद शमी धर्मगुरुओं के निशाने पर आ गाए हैं। शमी मैदान में एनर्जी ड्रिंक पीने पर मुस्लिम धर्मगुरुओं ने उनकी आलोचना की, क्योंकि इस वक्त रमजान का महीना चल रहा है। वहीं अब इस पूरे विवाद पर बॉलीवुड के फेमस गीतकार जावेद अख्तर ने अपना रिएक्शन दिया है।

जावेद अख्तर ने कही ये बात

जावेद अख्तर ने एक्स पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर किए एक पोस्ट में लिखा कि, 'शमी साहब, उन प्रतिक्रियावादी कट्टर मूर्खों की परवाह मत करो जिन्हें दुबई के क्रिकेट मैदान में दोपहर में आपके पीने के पानी से कोई परेशानी है। यह उनका कोई काम नहीं है। आप महान भारतीय टीम में से एक हैं जो हम सभी को गौरवान्वित कर रही है। आपको और हमारी पूरी टीम को मेरी शुभकामनाएं।'

क्या है पूरा विवाद

सब समाचार

+ और भी पढ़ें