IPL 2024: लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के सहायक कोच लांस क्लूसनर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका के कप्तान केएल राहुल पर भड़ास निकालने पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है। लांस क्लूसनर ने लखनऊ टीम मालिक संजीव गोयनका के कप्तान केएल राहुल पर सार्वजनिक रूप से भड़ास उतारने के मामले को तूल नहीं देते हुए कहा कि यह दो क्रिकेटप्रेमियों की आपस की बातचीत थी। पिछले बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद से लखनऊ की शर्मनाक हार के बाद गोयनका को सार्वजनिक तौर पर राहुल पर भड़ास उतारते हुए देखा गया था।