Get App

IPL 2024: 'हमारे लिए यह बड़ी बात नहीं...', संजीव गोयनका के केएल राहुल पर भड़ास निकालने पर कोच ने तोड़ी चुप्पी

IPL 2024: दोनों के बीच बहस का वीडियो सामने आने के बाद फैंस आग-बबूला हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने लिखा कि केएल राहुल को तुरंत LSG छोड़ देनी चाहिए। इतना ही नहीं जब संजीव गोयनका और केएल राहुल की ये बातचीत का लाइव टेलिकास्ट किया जा रहा था तो ऑन एयर कमेंटेटर्स ने भी पूरे मामले पर नाराजगी जाहिर की

MoneyControl Newsअपडेटेड May 14, 2024 पर 10:29 AM
IPL 2024: 'हमारे लिए यह बड़ी बात नहीं...', संजीव गोयनका के केएल राहुल पर भड़ास निकालने पर कोच ने तोड़ी चुप्पी
IPL 2024: कोच ने मामले को तूल नहीं देते हुए कहा कि यह दो क्रिकेटप्रेमियों की आपस की बातचीत थी

IPL 2024: लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के सहायक कोच लांस क्लूसनर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका के कप्तान केएल राहुल पर भड़ास निकालने पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है। लांस क्लूसनर ने लखनऊ टीम मालिक संजीव गोयनका के कप्तान केएल राहुल पर सार्वजनिक रूप से भड़ास उतारने के मामले को तूल नहीं देते हुए कहा कि यह दो क्रिकेटप्रेमियों की आपस की बातचीत थी। पिछले बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद से लखनऊ की शर्मनाक हार के बाद गोयनका को सार्वजनिक तौर पर राहुल पर भड़ास उतारते हुए देखा गया था।

घटना का वीडियो काफी वायरल हुआ था। राहुल के लखनऊ का कप्तान बने रहने को लेकर भी अनिश्चितता जताई जा रही है। लेकिन क्लूसनर ने कहा कि इस विषय पर कोई बात नहीं हुई है। पीटीआई के मुताबिक उन्होंने मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "दो क्रिकेटप्रेमियों के बीच इस बात की बातचीत में कोई समस्या नहीं है। हमें ठोस बातचीत पसंद है। इसी से टीमों का प्रदर्शन बेहतर होता है। हमारे लिए यह बड़ी बात नहीं है।"

क्लूसनर ने राहुल का बचाव करते हुए कहा, "राहुल की अपनी अनूठी शैली है जिसने उसे बेहतरीन क्रिकेटर बनाया है। यह आईपीएल उसके लिये कठिन रहा, क्योंकि हम लगातार विकेट गंवाते रहे जिससे उसे खुलकर खेलने का मौका ही नहीं मिल सका।"

उन्होंने कहा, "राहुल का जो स्तर है, वह एक या दो शतक लगाना चाहता होगा जो हो नहीं सका। मुझे लगता है कि वह जल्दी ही बड़ी पारी खेलेगा।" रिपोर्टों में यह भी कहा गया गया कि LSG अगले सीजन के लिए राहुल को बरकरार नहीं रख सकता है। लेकिन क्लूजनर ने अफवाहों का खंडन किया और कहा कि इस मामले पर "निश्चित रूप से कोई चर्चा नहीं हुई है"।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें