Get App

'कैसे कुछ महीनों में बदल गया था पूरा माहौल...' पिछले IPL में हुई हूटिंग पर हार्दिक पांड्या ने खुलकर की बात

Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई, जिससे बाद से उनकी जिंदगी में बड़ा बदलाव आया। आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के कप्तान बनने के बाद उन्हें फैंस की नाराजगी का सामना करना पड़ा था। हाल ही में हार्दिक ने इस पर खुलकर बात की है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 17, 2025 पर 4:28 PM
'कैसे कुछ महीनों में बदल गया था पूरा माहौल...' पिछले IPL में हुई हूटिंग पर हार्दिक पांड्या ने खुलकर की बात
Hardik Pandya: भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने कहा मेरे लिए हमेशा मैदान में डटे रहना सबसे जरूरी रहा है

Hardik Pandya: भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अभी आने वाले आईपीएल 2025 को लेकर काफी व्यस्त है। आईपीएल 2025 में हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस के कप्तान है। भारतीय टीम ने लागातर दो ICC ट्रॉफी जीतने के बाद से ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की काफी तारीफें मिली है। हार्दिक ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप और इस साल की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाई थी। इन दोनों जीत के बाद से हार्दिक की जिंदगी में बड़ा बदलाव हुआ।

पिछले साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रोहित की जगह मुंबई इंडियंस को नया कप्तान बनाया गया था। कप्तान के तौर पर यह उनका पहला सीजन था, लेकिन उनकी टीम उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। कप्तान बनने के बाद हार्दिक को दर्शकों की नाराजगी भी झेलनी पड़ी थी। कई बार स्टेडियम में हार्दिक की हूटिंग भी की गई थी। हाल ही में हार्दिक ने इस पर खुलकर बात की है।

खुद को बनाए रखना जरूरी

हार्दिक पांड्या ने जियो हॉटस्टार पर कहा, "मेरे लिए हमेशा मैदान में डटे रहना सबसे जरूरी रहा है। करियर में कई बार ऐसा समय आया जब मेरा लक्ष्य जीतने से ज्यादा खुद को बनाए रखना और मजबूती से खड़े रहना था। मैंने समझ लिया कि चाहे कुछ भी हो, क्रिकेट हमेशा मेरा सबसे बड़ा सहारा बना रहेगा। मैं आगे बढ़ता रहा और जब मेरी मेहनत रंग लाई और यह मेरी उम्मीदों से भी ज्यादा था। छह महीने का वह सफर जब हमने वर्ल्ड कप जीता और फिर वापसी पर लोगों से जो प्यार और समर्थन मिला वह मेरे लिए जिंदगी बदलने वाला पल था।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें