Paris Olympics 2024: रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन और IOC मेंबर नीता अंबानी ने ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले भारत के सबसे युवा पहलवान अमन सहरावत को बधाई दी है। पेरिस ओलंपिक 2024 में सहरावत ने 9 अगस्त को 57kg फ्रीस्टाइल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। अमन सहरावत ने दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में ट्रेनिंग की है। इस स्टेडियम से कई जानेमाने रेसलर्स निकले हैं। इस विरासत को कायम रखते हुए उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और भारत को पेरिस ओलंपिक में कुश्ती का पहला पदक दिलाया।