Get App

"बधाई हो, आपने इतिहास रच दिया"; नीता अंबानी ने की ओलिंपिक में पहला मेडल दिलाने के लिए मनु भाकर की प्रशंसा

Paris Olympics 2024: ओलिंपिक मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज बनी मनु भाकर ने पेरिस ओलिंपिक में दूसरे दिन भारत का खाता खोला और निशानेबाजी रेंज पर 12 साल बाद भारत को कांसा दिलाया। जबकि रमिता जिंदल और अर्जुन बबूता भी फाइनल में पहुंच गए

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 28, 2024 पर 9:59 PM
"बधाई हो, आपने इतिहास रच दिया"; नीता अंबानी ने की ओलिंपिक में पहला मेडल दिलाने के लिए मनु भाकर की प्रशंसा
Paris Olympics 2024: ओलिंपिक के इतिहास में शूटिंग में मेडल दिलाने वाली मनु पहली भारतीय महिला हैं

Paris Olympics 2024: इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (IOC) की सदस्य नीता अंबानी ने रविवार (28 जुलाई) को पेरिस ओलिंपिक में देश के लिए पहला मेडल जीतने पर भारतीय महिला निशानेबाज मनु भाकर को बधाई दी। स्टार निशानेबाज मनु भाकर ने रविवार को महिला 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में कांस्य पदक के साथ निशानेबाजी में ओलिंपिक मेडल के भारत के 12 साल के इंतजार को खत्म किया। साथ ही पेरिस ओलिंपिक में भारत के मेडल का खाता खोला। इससे पहले, राज्यवर्धन सिंह राठौर (2004), अभिनव बिंद्रा (2008), गगन नारंग (2012) और विजय कुमार (2012) ने भारत के लिए निशानेबाजी में मेडल जीते थे।

नीता अंबानी ने इसे अविश्वसनीय पल करार करते हुए कहा, "हमारी सबसे कम उम्र की महिला निशानेबाज ने कांस्य पदक के साथ पेरिस 2024 ओलिंपिक में भारत का खाता खोला। बधाई हो, मनु भाकर। ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल जीतने वाली पहली भारतीय महिला और ऐसा करने वाली हमारी सबसे कम उम्र की भारतीय निशानेबाज बनकर आपने इतिहास रच दिया।"

इंटरनेशनल ओलिंपिक समिति की सदस्य अंबानी आगे कहा, "मुझे विश्वास है कि आज आपकी सफलता भारत भर के युवा खिलाड़ियों को बड़े सपने देखने और अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित करेगी। भारतीय तिरंगे को ऊंचा रखें। 'गो इंडिया गो' हम सभी को गौरवान्वित करें।"

'भारत दोहरे अंक में मेडल जीतने के लिए तैयार'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें