भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा 6 अगस्त को होने वाले पेरिस ओलिंपिक 2024 में भाला फेंकने की तैयारी कर रहे हैं। मौजूदा ओलिंपिक चैंपियन के रूप में, चोपड़ा उन लाखों भारतीयों की उम्मदी हैं, जो उनसे एक और गोल्ड मेडल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लोगों के इसी मूड को भांपते हुए, ऑनलाइन वीजा एप्लिकेशन प्लेटफॉर्म Atlys के फाउंडर और CEO मोहक नाहटा ने वादा किया है कि अगर नीरज चोपड़ा ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतते हैं, तो 'सभी को मुफ्त वीजा' दिया जाएगा।