Get App

Paris Olympics 2024: ओलिंपिक में नीरज चोपड़ा ने अगर जीता गोल्ड, तो 'सभी को मिलेगा फ्री वीजा'!

Paris Olympics 2024: Atlys के फाउंडर और CEO मोहक नाहटा ने ये भी बताया कि ये फ्री वीजा कैसे मिलेगा। ये वीजा पूरी तरह से फ्री होगा, इसमें कोई भी हिडन चार्ज नहीं होगा। इस वीजा में सभी देश कवर किए गए जाएंगे, इसलिए यूजर्स स्वतंत्र रूप से अपना ट्रेवल डेस्टीनेशन चुन सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 03, 2024 पर 4:21 PM
Paris Olympics 2024: ओलिंपिक में नीरज चोपड़ा ने अगर जीता गोल्ड, तो 'सभी को मिलेगा फ्री वीजा'!
Paris Olympics 2024: ओलिंपिक में नीरज चोपड़ा ने अगर जीता गोल्ड, तो 'सभी को मिला फ्री वीजा'

भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा 6 अगस्त को होने वाले पेरिस ओलिंपिक 2024 में भाला फेंकने की तैयारी कर रहे हैं। मौजूदा ओलिंपिक चैंपियन के रूप में, चोपड़ा उन लाखों भारतीयों की उम्मदी हैं, जो उनसे एक और गोल्ड मेडल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लोगों के इसी मूड को भांपते हुए, ऑनलाइन वीजा एप्लिकेशन प्लेटफॉर्म Atlys के फाउंडर और CEO मोहक नाहटा ने वादा किया है कि अगर नीरज चोपड़ा ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतते हैं, तो 'सभी को मुफ्त वीजा' दिया जाएगा।

नाहटा ने मंगलवार को LinkedIN पर यह घोषणा करते हुए कहा, “अगर नीरज चोपड़ा ओलिंपिक में स्वर्ण पदक जीतते हैं, तो मैं व्यक्तिगत रूप से सभी को मुफ्त वीजा भेजूंगा।" उनकी अनोखी ब्रांडिंग के कारण पहले से ही Atlys वेबसाइट पर विजिटर्स की संख्या में 124% की इजाफा हुआ है।

नाहटा की पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर करते हुए, Atlys सपोर्ट ने आगे कहा, “इस साल अपनी ट्रेवल बकेट लिस्ट पर टिक करने का समय आ गया है!! अगर नीरज चोपड़ा भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतते हैं, तो हम व्यक्तिगत रूप से सभी को फ्री वीजा भेजेंगे!!

कब और कैसे मिलेगा फ्री वीजा?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें