पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत आज कई खेलों में हिस्सा ले रहा है। इनमें शूटिंग, टेनिस, टेबल टेनिस, हॉकी शामिल हैं। पेरिस में देश के कुल 112 एथलीट 16 खेलों में 69 मेडल इवेंट में पसीना बहा रहे हैं। इनमें पांच रिजर्व एथलीट भी शामिल हैं। भारत के खाते में पेरिस ओलंपिक का पहला मेडल आ सकता है। आज (27 जुलाई 2204) के दिन भारतीय एथलीट्स कई खेलों में हिस्सा लेंगे। जिसमें शूटिंग काफी अहम होगा। शूटिंग के 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम में आज मेडल राउंड भी खेला जाएगा। इस मिक्स्ड टीम में संदीप सिंह, अर्जुन बाबूता, एलावेनिल वलारिवन और रमिता जिंदल एक्शन में नजर आएंगे।