भारत के लक्ष्य सेन ने पेरिस ओलिंपिक की बैडमिंटन मेंस सिंगल्स इवेंट में जीत के साथ शुरुआत करते हुए ग्रुप L में दुनिया के 41वें नंबर के खिलाड़ी केविन कोर्डन को सीधे गेम में हराया। दुनिया के 18वें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य को गुआटेमाला के केविन ने दूसरे गेम में कड़ी टक्कर दी, लेकिन भारतीय खिलाड़ी 42 मिनट में 21-8, 22-20 से जीत दर्ज करने में सफल रहा।