Get App

Olympic Opening Ceremony: पेरिस ओलंपिक उद्घाटन समारोह में होगा रंगारंग कार्यक्रम, लेडी गागा बांधेंगी समां

Olympic Opening Ceremony: सोशल मीडिया फुटेज में 'ए स्टार इज बॉर्न' स्टार गागा को फ्रांस की राजधानी में अपनी कार से फैंस को हाथ हिलाते हुए देखा गया, जिससे इस कार्यक्रम में उनके शामिल होने की अफवाहों को बल मिला। लेडी गागा एक ग्रैमी और ऑस्कर विजेता सिंगर हैं

Akhileshअपडेटेड Jul 25, 2024 पर 6:43 PM
Olympic Opening Ceremony: पेरिस ओलंपिक उद्घाटन समारोह में होगा रंगारंग कार्यक्रम, लेडी गागा बांधेंगी समां
Olympic Opening Ceremony: ओलंपिक 2024 का उद्घाटन समारोह कल यानी शुक्रवार (26 जुलाई) को होगी (File Photo- Getty Images)

Paris Olympic 2024 Opening Ceremony: पेरिस ओलंपिक 2024 का उद्घाटन समारोह ऐतिहासिक होने वाला है। खलों का महाकुंभ ओलंपिक 2024 का आगाज 26 जुलाई से होगा, जिसका आयोजन 11 अगस्त तक होगा। पेरिस खेलों की आयोजन समिति का कहना है कि उद्घाटन समारोह ओलंपिक इतिहास का सबसे बड़ा इवेंट होगा। रिपोर्ट के अनुसार, इसमें हॉलीवुड के सुपरस्टार से लेकर दिग्गज सिंगर शामिल होंगे। हॉलीवुड की फेमस सिंगर और एक्ट्रेस लेडी गागा पेरिस ओलंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करेंगी। अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हालांकि, सेरेमनी में आर्टिस्टों की लिस्ट को ज्यादातर सीक्रेट ही रखा गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये अटकलें तब शुरू हुईं जब गागा और सेलीन डायोन को ओलंपिक से पहले पेरिस में उतरते देखा गया, जो एक वर्ल्डवाइड मल्टीस्पोर्ट इवेंट है। एक्ट्रेस को पेरिस में अपनी कार के बाहर फैंस को हाथ हिलाते हुए देखा गया। बताया जा रहा है कि लेडी गागा पेरिस में रिवर सीन स्टेज पर सेलीन डायोन, दुआ लीपा, एरियाना ग्रांडे और फ्रांसीसी गायिका आया नाकामुरा जैसे सितारों के साथ परफॉर्म करती नजर आएंगी।

सोशल मीडिया फुटेज में 'ए स्टार इज बॉर्न' स्टार गागा को फ्रांस की राजधानी में अपनी कार से फैंस को हाथ हिलाते हुए देखा गया, जिससे इस कार्यक्रम में उनके शामिल होने की अफवाहों को बल मिला। लेडी गागा एक ग्रैमी और ऑस्कर विजेता सिंगर हैं।

गागा की नई फिल्म 2019 की मशहूर फिल्म 'जोकर' का सीक्वल 'जोकर: फोली अ दु' यानी 'जोकर 2' फिल्म फेस्टिवल में अपने प्रीमियर के बाद 4 अक्टूबर, 2024 को सिनेमाघरों में तबाही चमाने के लिए दस्तक दे रही है। फिल्म में आर्थर का किरदार अमेरिकन एक्टर जोकिन फीनिक्स और हार्ले क्विन के रोल में लेडी गागा हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें