Paris Olympic 2024 Opening Ceremony: पेरिस ओलंपिक 2024 का उद्घाटन समारोह ऐतिहासिक होने वाला है। खलों का महाकुंभ ओलंपिक 2024 का आगाज 26 जुलाई से होगा, जिसका आयोजन 11 अगस्त तक होगा। पेरिस खेलों की आयोजन समिति का कहना है कि उद्घाटन समारोह ओलंपिक इतिहास का सबसे बड़ा इवेंट होगा। रिपोर्ट के अनुसार, इसमें हॉलीवुड के सुपरस्टार से लेकर दिग्गज सिंगर शामिल होंगे। हॉलीवुड की फेमस सिंगर और एक्ट्रेस लेडी गागा पेरिस ओलंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करेंगी। अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हालांकि, सेरेमनी में आर्टिस्टों की लिस्ट को ज्यादातर सीक्रेट ही रखा गया है।