पेरिस ओलिंपिक से बाहर होने के बाद भी महिला पहलवान विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल मिलने की देश को उम्मीद है। फोगाट को महिलाओं के 50 kg वर्ग में गोल्ड मेडल मुकाबले से ठीक पहले महज 100 ग्राम वजन ज्यादा होने के चलते अयोग्य ठहरा दिया गया था। हालांकि उन्होंने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) के सामने सिल्वर मेडल दिए जाने की अपील की, क्योंकि फाइनल में क्वालिफाई करने के बाद उनका रजत पदक पक्का हो गया था। खेल से जुड़े मामलों को देखने वाली ये अदालत उनकी याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार भी हो गई है।