Paris Paralympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को अयोग्य घोषित किए जाने की घटना का सामना करना पड़ा था। सिल्वर मेडल जीतने वाली विनेश फोगाट को फाइनल से ठीक पहले अयोग्य घोषित कर दिया गया था। पेरिस पैरालंपिक खेलों में ईरान के साथ अब यही हश्र हुआ है। इस बार यह फैसला भारत के लिए एक वरदान की तरह साबित हुआ। पुरुषों की भाला फेंक F41 कैटेगरी में सिल्वर जीतने वाले नवदीप सिंह का मेडल गोल्ड में बदल गया है। फाइनल में नाटकीय प्रदर्शन के बीच ईरान के बेत सयाह सादेघ को अयोग्य घोषित किए जाने के बाद भारत के नवदीप के सिल्वर को गोल्ड मेडल में बदल दिया गया है।