Rafael Nadal Retirement: दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने टेनिस से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 22 बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन रफेल नडाल ने घोषणा की है कि वह अगले महीने होने वाले डेविस कप फाइनल्स के बाद टेनिस को अलविदा कह देंगे। 38 साल के नडाल से अधिक ग्रैंडस्लैम पुरूष वर्ग में नोवाक जोकोविच (24) ने जीते हैं। जबकि रोजर फेडरर 20 बार विजेता रहे हैं। तीनों टेनिस के 'बिग थ्री' कहे जाते रहे हैं। स्पेन के टेनि स्टार नडाल ने गुरुवार (10 अक्टूबर) को सोशल मीडिया पर संन्यास घोषणा की। उन्होंने संकेत दिया कि उन्होंने यह फैसला लगातार चोटों के कारण लिया है।