Get App

Steve Smith Retirement: स्टीव स्मिथ ने वनडे से संन्यास का किया ऐलान, चैंपियंस ट्रॉफी से ऑस्ट्रेलिया के बाहर होने के बाद कहा अलविदा

Steve Smith Retirement: चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कप्तान स्टीव स्मिथ ने बुधवार (5 मार्च) को वनडे से संन्यास की घोषणा कर दी। दुबई में खिताब के प्रबल दावेदार भारत से चार विकेट से हार के बाद उनकी टीम आईसीसी टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Mar 05, 2025 पर 12:42 PM
Steve Smith Retirement: स्टीव स्मिथ ने वनडे से संन्यास का किया ऐलान, चैंपियंस ट्रॉफी से ऑस्ट्रेलिया के बाहर होने के बाद कहा अलविदा
Steve Smith: चैंपियंस ट्रॉफी से ऑस्ट्रेलिया के बाहर होने के बाद स्टीव स्मिथ वनडे को कहा अलविदा

Steve Smith Retirement: ऑस्ट्रेलिया के सीनियर बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने चैम्पियंस ट्रॉफी से टीम के बाहर होने के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। बुधवार को इसका ऐलान करते हुए स्मिथ ने कहा कि यह दूसरों के लिये रास्ता बनाने का सही समय है। चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कप्तान स्टीव स्मिथ ने बुधवार (5 मार्च) को वनडे से संन्यास की घोषणा की। दुबई में खिताब के प्रबल दावेदार भारत से चार विकेट से हार के बाद उनकी टीम आईसीसी टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

35 साल के स्मिथ ने मैच में 96 गेंद में 73 रन बनाए। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने एक बयान में कहा कि स्मिथ ने अपने साथी खिलाड़ियों को भारत से चार विकेट से मिली हार के बाद अपने फैसले से अवगत करा दिया था। हालांकि, वह टी20 और टेस्ट क्रिकेट खेलते रहेंगे। स्मिथ ने कहा, "मुझे लगता है कि यह दूसरों के लिए रास्ता बनाने का सही समय है। यह शानदार सफर रहा और मैने हर पल का मजा लिया।"

उन्होंने कहा, "टेस्ट क्रिकेट प्राथमिकता है और मैं विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल को लेकर उत्साहित हूं। इसके बाद वेस्टइंडीज और इंग्लैंड से खेलना है। मुझे लगता है कि अभी भी योगदान दे सकता हूं।" लेग स्पिन हरफनमौला के तौर पर 2010 में पदार्पण के बाद स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 170 वनडे में 43.28 की औसत से 12 शतक समेत 5800 रन बनाए।

16 महीने पहले वनडे विश्व कप फाइनल में और 14 साल से आईसीसी टूर्नामेंटों के नॉकआउट मुकाबलों में मिली हर हार का बदला चुकता करते हुए भारत ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराकर पांचवीं बार चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में प्रवेश कर लिया। एक बार फिर जीत के नायक रहे विराट कोहली।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें