Steve Smith Retirement: ऑस्ट्रेलिया के सीनियर बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने चैम्पियंस ट्रॉफी से टीम के बाहर होने के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। बुधवार को इसका ऐलान करते हुए स्मिथ ने कहा कि यह दूसरों के लिये रास्ता बनाने का सही समय है। चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कप्तान स्टीव स्मिथ ने बुधवार (5 मार्च) को वनडे से संन्यास की घोषणा की। दुबई में खिताब के प्रबल दावेदार भारत से चार विकेट से हार के बाद उनकी टीम आईसीसी टूर्नामेंट से बाहर हो गई।