Market news : दलाल स्ट्रीट की शुरुआत आज तेजी के साथ हुई है। निवेशकों को उम्मीद है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व मंगलवार, 9 सितंबर को होने वाली अपनी बैठक में ब्याज दरों में कटौती कर सकता है। आगे होने वाली बैठकों में भी ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद ने मंदड़ियों को पीछे धकेल दिया है। इससे आज आईटी शेयरों में तेज उछाल आया है। सुबह 9:30 बजे के आसपास सेंसेक्स 281.76 अंक या 0.35 प्रतिशत बढ़कर 81,069.06 पर और निफ्टी 75.70 अंक या 0.31 प्रतिशत बढ़कर 24,848.85 पर दिख रहा था। लगभग 1615 शेयरों में तेजी, 774 शेयरों में गिरावट और 153 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था।