Get App

Market news: बाजार में 5वें दिन भी तेजी कायम, आज इन अहम स्तरों पर रहेगी सबकी नजर

Stock market : पिछले कारोबारी सत्र में निफ्टी अपने शुरुआती स्तर से नीचे फिसलकर 24,773.15 पर बंद हुआ था। भारी बिकवाली के दबाव के कारण निफ्टी एक बार फिर 24,800 के ब्रेकआउट स्तर से ऊपर टिक नहीं पाया। अब इसके लिए तत्काल रेजिस्टेंस 24700 पर है, जबकि सबसे बड़ी बाधा 24600 पर है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 09, 2025 पर 9:52 AM
Market news: बाजार में 5वें दिन भी तेजी कायम, आज इन अहम स्तरों पर रहेगी सबकी नजर
नीचे की ओर 24,700 से नीचे का ब्रेक इंडेक्स को 24,600-24,650 पर स्थित सपोर्ट की ओर ले जाएगा। हालांकि, हाई वॉल्यूम के साथ 24,800 से ऊपर का ब्रेकआउट 24,950-25,000 तक का रास्ता खोल सकता है

Market news : दलाल स्ट्रीट की शुरुआत आज तेजी के साथ हुई है। निवेशकों को उम्मीद है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व मंगलवार, 9 सितंबर को होने वाली अपनी बैठक में ब्याज दरों में कटौती कर सकता है। आगे होने वाली बैठकों में भी ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद ने मंदड़ियों को पीछे धकेल दिया है। इससे आज आईटी शेयरों में तेज उछाल आया है। सुबह 9:30 बजे के आसपास सेंसेक्स 281.76 अंक या 0.35 प्रतिशत बढ़कर 81,069.06 पर और निफ्टी 75.70 अंक या 0.31 प्रतिशत बढ़कर 24,848.85 पर दिख रहा था। लगभग 1615 शेयरों में तेजी, 774 शेयरों में गिरावट और 153 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था।

इन अहम स्तरों पर रहे नजर

तकनीकी नजरिए से देखें तो पिछले कारोबारी सत्र में निफ्टी अपने शुरुआती स्तर से नीचे फिसलकर 24,773.15 पर बंद हुआ था। भारी बिकवाली के दबाव के कारण निफ्टी एक बार फिर 24,800 के ब्रेकआउट स्तर से ऊपर टिक नहीं पाया। अब इसके लिए तत्काल रेजिस्टेंस 24700 पर है, जबकि सबसे बड़ी बाधा 24600 पर है।

लाइवलॉन्ग वेल्थ के फाउंडर हरिप्रसाद के का कहना है कि नीचे की ओर 24,700 से नीचे का ब्रेक इंडेक्स को 24,600-24,650 पर स्थित सपोर्ट की ओर ले जाएगा। हालांकि, हाई वॉल्यूम के साथ 24,800 से ऊपर का ब्रेकआउट 24,950-25,000 तक का रास्ता खोल सकता है। आरएसआई (14) 50 के आसपास नजर आ रहा है। ये न्यूट्रल मोमेंटम संभावित रूप से सुस्त शुरुआत का संकेत है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें