Get App

विनेश फोगाट ने देश लौटने पर ऐसा क्या लिखा कि बहन गीता और बबीता हो गईं नाराज, बोलीं- छल का फल छल

अपने ओलिंपिक सपनों के टूटने के बाद, विनेश ने शुक्रवार शाम को एक भावनात्मक बयान जारी किया, जिसमें पेरिस खेलों में मिली हार के बाद की अपने सामने आईं परेशानी के बारे में बताया। अपने बयान में, उन्होंने भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. दिनशॉ पारदीवाला सहित कई व्यक्तियों की कोशिशों की सराहना की, जिन्होंने कुश्ती यात्रा में उनकी सहायता की

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 18, 2024 पर 3:44 PM
विनेश फोगाट ने देश लौटने पर ऐसा क्या लिखा कि बहन गीता और बबीता हो गईं नाराज, बोलीं- छल का फल छल
विनेश फोगाट ने देश लौटने पर ऐसा क्या लिखा कि बहन गीता और बबीता हो गईं नाराज

विनेश फोगाट को पेरिस ओलिंपिक में एक बड़ा झटका लगा, जिसके बाद इस पहलवान को प्रोत्साहित करने के लिए हर तरफ से समर्थन सामने आया। भारत की सबसे प्रतिष्ठित पहलवानों में से एक, विनेश को कम से कम एक सिल्वर मेडल मिलने की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन 50Kg कैटेगरी में करीब 100 ग्राम वजन ज्यादा होने के कारण उन्हें महिला की फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल से बाहर कर दिया गया।

विनेश ने ज्वाइंट सिल्वर के लिए कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) में अपील की, हालांकि, लगभग एक हफ्ते तक मामले की जांच करने के बाद, CAS ने बुधवार शाम को उनकी याचिका खारिज कर दी।

अपने ओलिंपिक सपनों के टूटने के बाद, विनेश ने शुक्रवार शाम को एक भावनात्मक बयान जारी किया, जिसमें पेरिस खेलों में मिली हार के बाद की अपने सामने आईं परेशानी के बारे में बताया।

अपने बयान में, उन्होंने भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. दिनशॉ पारदीवाला सहित कई व्यक्तियों की कोशिशों की सराहना की, जिन्होंने कुश्ती यात्रा में उनकी सहायता की।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें