विनेश फोगाट को पेरिस ओलिंपिक में एक बड़ा झटका लगा, जिसके बाद इस पहलवान को प्रोत्साहित करने के लिए हर तरफ से समर्थन सामने आया। भारत की सबसे प्रतिष्ठित पहलवानों में से एक, विनेश को कम से कम एक सिल्वर मेडल मिलने की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन 50Kg कैटेगरी में करीब 100 ग्राम वजन ज्यादा होने के कारण उन्हें महिला की फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल से बाहर कर दिया गया।
