Wrestlers Protest: प्रदर्शनकारी पहलवानों की तरफ से हरिद्वार (Haridwar) में गंगा (Ganga) नदी में अपने मेडल (Medal) बहाने की घोषणा के एक दिन बाद खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) का बयान आया है। उन्होंने पहलवानों से बुधवार को कहा कि वे ऐसा कोई भी कदम न उठाएं जिससे खेल की महत्ता कम हो। ठाकुर ने पहलवानों से धैर्य रखने और भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Singh) पर लगे आरोपों की जांच पर भरोसा करने का भी आग्रह किया।