Maharashtra News: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 13 साल के एक बच्चे ने अपने घर में फांसी के फंदे से लटककर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार (12 अगस्त) को बताया कि यह घटना रविवार (11 अगस्त) को कल्याण इलाके में हुई। मौके से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है, जिसकी जांच की जा रही है। युवक ने कथित तौर पर स्कूल में उत्पीड़न के कारण परेशान होकर अपनी जान दे दी। युवत ने सुसाइड नोट में स्कूल के टीचर और सहपाठियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है।