Get App

Arvind Kejriwal- Jail to Bail: जेल से बेल तक के अहम पड़ाव, ईडी ने नौ बार भेजा था समन

Arvind Kejriwal- Jail to Bail: 9 समन में पेश नहीं होने के बाद अरविंद केजरीवाल को हिरासत में लिया गया था। अब जाकर उन्हें चुनावों तक के लिए अंतरिम राहत मिली है। जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच ने शुक्रवार को केजरीवाल को बड़ी राहत देते हुए लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए अंतरिम जमानत दे दी। पढ़ें अरविंद केजरीवाल के समन, जेल और फिर बेल तक के सफर के बारे में

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड May 11, 2024 पर 11:05 AM
Arvind Kejriwal- Jail to Bail: जेल से बेल तक के अहम पड़ाव, ईडी ने नौ बार भेजा था समन
सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को 1 जून तक के लिए अंतरिम जमानत दे दी। केजरीवाल को 2 जून को सरेंडर करना है।

Arvind Kejriwal- Jail to Bail: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से 1 जून तक के लिए अंतरिम जमानत मिल गई है। उन्हें 2 जून को फिर से जेल वापस जाना होगा। जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच ने शुक्रवार को केजरीवाल को बड़ी राहत देते हुए लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए अंतरिम जमानत दे दी। लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान एक जून को होगा। अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था और वह न्यायिक हिरासत के तहत तिहाड़ जेल में बंद थे। यह मामला 2021-22 के लिए दिल्ली सरकार की अब खत्म हो चुकी एक्साइज पॉलिसी को बनाने और लागू करने में कथित भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है। आइए एक नजर डालते हैं, अरविंद केजरीवाल के जेल से बेल तक के इस पूरे सफर पर...

Arvind Kejriwal vs ED- Jail to Bail: पूरी टाइमलाइन- नवंबर 201 से मई 2024 तक

नवंबर 2021: दिल्ली सरकार ने नई आबकारी नीति लागू की।

जुलाई 2022: उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने इस नीति को बनाने और लागू करने में गड़बड़ियों को लेकर सीबीआई जांच की सिफारिश की।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें